Saturday, December 25, 2021

टैली में एकाउंटिंग वाउचर के प्रकार – Types of Accounting Voucher In Tally

TALLY NOTES IN HINDI      https://educationsblog0001.blogspot.com/2021/12/tally-notes-in-hindi.html   
टैली में लैजर कैसे बनाते है ?
https://educationsblog0001.blogspot.com/2021/12/tallt-ledger-in-hindi.html 
  एकाउंटिंग वाउचर क्या है ?

 ( Accounting Voucher In Tally / Definition of Voucher In Hindi )
टैली में एकाउंटिंग वाउचर वह वाउचर होता है जिसमे अलग – अलग प्रकार के लेनदेनो की प्रविष्टि की जाती है ! अर्थार्त हम कह सकते है कि टैली में वाउचर वह जगह होती है जहाँ पर अलग – अलग प्रकार के transaction को रखा जाता है ! इसमें सभी वाउचर का प्रयोग अलग – अलग तरीके से किया जाता है !

जैसे – यदि हमें किसी पार्टी को भुगतान करना होता है तो हम payment वाउचर का प्रयोग करते है ! किसी देनदार से पैसे प्राप्त होने पर उसकी entry के लिए हम receipt voucher का प्रयोग करते है ! तथा बैंक में cash डिपाजिट या withdraw करने पर हम contra voucher का use करते है !

टैली में एकाउंटिंग वाउचर के प्रकार – Types of Accounting Voucher In Tally

टैली में मुख्य रूप से एकाउंटिंग वाउचर निम्न प्रकार के होते है –

  • Contra Voucher
  • Payment Voucher
  • Receipt Voucher
  • Journal Voucher
  • Sales Voucher
  • Purchase Voucher
  • Credit Note Voucher
  • Debit Note Voucher

 

कोन्टरा वाउचर ( Contra Voucher ( F4 )

जब हम बैंक से कोई  लेनदेन करते है तब contra voucher का प्रयोग करते है ! इस वाउचर का प्रयोग हम तब करते है जब हम बैंक में cash जमा करवाते है या फिर cash withdraw करते है ! फण्ड को एक बैंक से दुसरे बैंक में ट्रान्सफर करने पर भी contra वाउचर का use किया जाता है ! इस वाउचर का प्रयोग करने के लिए F4 key का use किया जाता है !

contra वाउचर का प्रयोग मुख्य रूप से तीन प्रकार के transaction में किया जाता है –

  • Cash Deposit in Bank
  • Cash Withdraw from Bank
  • Bank to Bank Transfer

 पेमेन्ट वाउचर ( Payment Voucher ( F5 ) ) -

भुगतान वाउचर का प्रयोग हम तब करते है जब हमें किसी पार्टी को payment करना हो या फिर किसी भी प्रकार के खर्चे का भुगतान करना हो , चाहे यह भुगतान cash में किया जाता है या फिर bank के माध्यम से , तब इस वाउचर का प्रयोग किया जाता है ! payment वाउचर का use करने के लिए F5 key का प्रयोग किया जाता है !

निम्न प्रकार के लेनदेनो के लिए payment voucher का प्रयोग किया जायेगा –

  • किसी पार्टी को भुगतान करना ( Cash / Bank Paid to Ram )
  • किराया दिया ( Rent Paid )
  • वेतन दिया ( Salary Paid )

 

रिसीप्ट वाउचर ( Receipt Voucher ( F6 )

इस वाउचर का प्रयोग हम तब करते है जब हमारे पास पैसा आता है ! अब चाहे यह पैसा हमारे पास cash में आता हो या फिर bank के माध्यम से दोनों ही स्थिति में receipt voucher का use किया जायेगा ! इस वाउचर का प्रयोग करने के लिए F6 का प्रयोग किया जाता है !

निम्न लेनदेनो को receipt वाउचर में किया जाता है –

  • किसी व्यक्ति या पार्टी को उधार में बेचे गए माल का पैसा प्राप्त होने पर !
  • व्यवसाय की कोई सम्पति नगद में बेचने पर !
  • कमीशन प्राप्त होने पर !

 जर्नल वाउचर ( Journal Voucher ( F7 ) ) -

इस वाउचर का प्रयोग मुख्य रूप से adjustment के लिए किया जाता है ! यानि की जो एंट्रीज़ अन्य वाउचर में नहीं की जाती है उसकी entry जर्नल वाउचर में ही की जाती है ! इस वाउचर का प्रयोग करने के लिए F7 key का प्रयोग किया जाता है !


निम्न प्रकार के लेनदेनो की entry इस वाउचर में की जाएगी –


लोन पर ब्याज की इंट्री !

क्रेडिट पर किसी सम्पति को खरीदना और बेचना !

सम्पति पर ह्रास ( Depreciation ) चार्ज करना !

Bills Receivable और Bills Payable की इंट्री आदि !

 


सेल्स वाउचर ( Sales Voucher ( F8 ) ) -

इस वाउचर का प्रयोग हम तब करते है जब हमारे द्वारा कोई माल या वस्तु बेचीं जाती है , चाहे यह उधार में हो या फिर cash में ! sales वाउचर के प्रयोग के लिए F8 key का use किया जाता है !


Example :


राम को 1000 का माल बेचा !

नगद में 5000 का माल बेचा !

नगद में मशीनरी बेचीं, आदि !

 


परचेज वाउचर ( Purchase Voucher ( F9 ) ) -

इस वाउचर का प्रयोग व्यवसाय के लिए जो भी सामान या गुड्स purchase करते है , चाहे वह हम नगद में खरीदते है या फिर उधार में , सभी लेनदेन की entry purchase voucher में की जाएगी ! इस वाउचर का प्रयोग करने के लिए F9 key का प्रयोग किया जाता है !


Example :

Ram से नगद माल ख़रीदा !

फर्नीचर ख़रीदा !

मशीनरी खरीदी !

क्रेडिट नोट वाउचर ( Credit Note Voucher ) -

इस वाउचर का प्रयोग तब किया जाता है जब हम ख़रीदे हुए माल को वापस रिटर्न करते है ! इसके अलावा माल पर मिलने वाले डिस्काउंट के सम्बन्ध में भी इसका use किया जाता है ! debit note voucher के लिए Ctrl + F9 key का प्रयोग किया जाता है !


Example :


ख़रीदा हुआ माल सप्लायर को वापस रिटर्न किया !

माल पर डिस्काउंट प्राप्त हुआ !

डेबिट नोट वाउचर ( Debit Note Voucher ) -

इस वाउचर का प्रयोग हमारे द्वारा बेचे गए माल में से कुछ या पूरा माल वापस रिटर्न हो जाता है तो इस transaction की entry credit note voucher में की जाएगी ! इसके अलावा यदि हम बेचे गए माल पर डिस्काउंट देते है तो उसकी entry भी इसी वाउचर में की जाएगी ! इस वाउचर का प्रयोग करने के लिए Ctrl + F8 key का प्रयोग किया जाता है !


Example :


बेचा हुआ माल वापस प्राप्त हुआ !

बेचे गए माल पर डिस्काउंट दिया !

 


दोस्तों उम्मीद   karti hu  Accounting Voucher Kya Hai और इसके कितने प्रकार होते है Types of Accounting Voucher In Tally In Hindi लेख आपको अच्छा लगा होगा ! यदि इस लेख में कोई बात समझने में आपको प्रॉब्लम है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है ! इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे !

No comments:

Post a Comment